सिकंदरपुर के ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव में निकले जुलूस में सैकड़ों युवाओं ने दिखाए करतब

Sikandarpur Julus

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत मंगलवार को नगर में राम अखाड़ा के पहली का जुलूस निकाला गया, जिसमें लाठी डंडो से लैस सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। रात्रि करीब 9 बजे नगर के महावीर स्थान से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रसाद सोनी व दुर्गादास के नेतृत्व में निकला जुलूस सोनार पट्टी, पुराना पोस्टऑफिस, जलपा चौक, रशीदिया चौक, मोहल्ला भिखपुरा व बढ्ढा से गुजरते हुए मध्य रात में मोहल्ला डोमनपुरा स्थित चतुर्भुजनाथ पोखरा के समीप ठाकुर जी मन्दिर के प्रांगण में पहुंचा।

भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवाओं व किशोरों द्वारा रह रह कर जय महावीर एवं जय श्रीराम के नारों के उद्घोष से जहां नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। वहीं उसे जगह जगह रोका गया, जहां उसमें शामिल अस्त्र कला के पारंगतों ने तरह तरह के करतब दिखा कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।

उधर ठाकुर जी मन्दिर प्रांगण में कुछ देर रुकने के बाद जुलूस पुनः वहां से प्रस्थान कर पुनः महावीर स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की तरफ से जहां अति संवेदनशील रशीदिया चौक व मोहल्ला भिखपुरा चौक को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील करने के साथ ही अन्य आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

वहीं उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी दिनेश पाठक, एलआईयू आदित्य पूरी, एसआई धर्मवीर यादव,.सीपी यादव नायब तहसीलदार शुरू से अन्त तक जुलूस के साथ लगे रहे। जुलूस में भाजपा के जिला महामंत्री व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान, डॉ उमेश चन्द, राकेश सिंह, राजकुमार जायसवाल, जितेश कुमार वर्मा, राकेश यादव, रामाशीष यादव, सतीश वर्मा, पवन वर्मा, श्रीकांत राम, नजरुल बारी उर्फ बल्लू मास्टर आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel