- पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार
दुबहर : क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी बजरंगी वर्मा की पत्नी पिंकी वर्मा ने बीती रात फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि शनिवार को दिन में किसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ हल्का विवाद हो गया था. इस कारण पिंकी ने पंखे के सहारे झूल कर अपनी जिन्दगी समाप्त कर ली.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, विवाहिता के मायके वालों की तहरीर पर दुबहर थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.