विश्व स्तर पर स्वीकार की जा रही हिंदी: जिला जज

बलिया: जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी का विस्तार हुआ है और यह भाषा विश्व स्तर पर स्वीकार की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि विश्व भाषा भी होनी चाहिए.

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह की शुरुआत दीवानी न्यायालय सभागार में सप्ताहिक हिंदी गोष्ठी से हुई. गोष्ठी का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया.

वक्ताओं ने हिंदी भाषा पर आधारित अपने विचार रखे. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एडीजे चंद्रभानु सिंह, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश दयाराम, विशेष न्यायाधीश कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी, एडीजे दिनेश मिश्रा, रणविजय सिंह, अरुण कुमार तृतीय उपस्थित थे.

गोष्ठी में नितिन ठाकुर, विनोद कुमार, रमेश कुशवाहा, पूनम कर्नवाल, यशपाल, रिचा वर्मा, अमित कुमार, अनुज ठाकुर, मृत्युंजय कुमार,  विजय भान, विमलेश सरोज, राहुल आनंद, धीरेंद्रनाथ सिंह भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’