सेवानिवृत हुए चीफ फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य कर्मियों ने दी विदाई
हल्दी, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के चीफ फार्मासिस्ट के पद पर सेवा दे रहे पशुपति नाथ पांडेय मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनके सेवानिवृत्त होने पर विभाग की ओर से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया. विदाई समारोह में अधीक्षक डा. मुकर्रम अहमद व चिकित्सकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र सहित धार्मिक पुस्तक देकर तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए भावभीनी विदाई दी.
इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट पी एन पांडेय ने कहा कि विभाग के माध्यम से लोगों की सेवा का जो अवसर मिला वह मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी है. चिकित्सा क्षेत्र में प्राप्त अनुभवों के आधार पर भविष्य में भी लोगों की सेवा कार्य करता रहूंगा. इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट राम प्यारे शर्मा का भी विदाई सम्मान समारोह किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, डा. जगमोहन प्रसाद, डा. बरमेश्वर सिंह, बीपीएम राकेश सिंह, बीसीपीएम संजय यादव, नय्यर खां, फार्मासिस्ट मलय पांडेय, अशोक सिंह, शैलेंद्र तिवारी, रमेश मिश्र, दया शंकर त्रिपाठी, ब्रजपाल सिंह, संजीव, महेश, अभिषेक तिवारी, संजीव, स्टाफ नर्स मीना सैनी, संतोष यादव, सतीश पांडेय, डा. मनीष, राजेश तिवारी, पवित्र सिंह, विनय पांडेय, बिरेंद्र गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
-
हल्दी से आतिश कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/