कलश यात्रा के साथ गंगा तट पर हनुमत महायज्ञ शुरू

बैरिया: संत शिरोमणि श्री श्री 108 श्री कमल दास जी वेदांती के निर्देशन में गोपालपुर गंगा तट पर श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हो गया. इस महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु नर-नारी कलश में गंगा जल भरकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की.

कलश यात्रा के साथ ही पूजा-पाठ के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. संत शिरोमणि ने क्षेत्रीय लोगों से इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया.

इस दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन का भी आयोजन होगा. वहीं इसमें अनेक विद्वान प्रवचनकर्ता व प्रख्यात शंत शामिल होंगे. महायज्ञ का समापन 26 अक्टूबर को हनुमान जयंती के दिन होगा जबकि भंडारा 27 अक्टूबर को होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’