हल्दी. बलिया. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। हल्दी थाना पुलिस ने क्षेत्र के रामगढ़ के पास से थाने के हिस्ट्रीशीटर और टाप टेन अपराधियों में शामिल भरत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने भरत पासवान के पास से 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक रामगढ़ चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप दुबे गश्त कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली और छापेमारी करके इस हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 अपराधी को पकड़ लिया गया।
पुलिस को भरत पासवान के कब्जे से कच्ची शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ।