अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय बालूपुर मार्ग में स्थित एक आरा मिल पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा इकाई बलिया के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए जिलाध्यक्ष रामनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा महासभा बहुत ही पिछड़ेपन का शिकार है.
कहा कि प्रदेश हो चाहे देश हो कई सरकारें आई और गई. सभी ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान की बात की, वोट लेकर सरकार बनाने के बाद किसी को विश्वकर्मा समाज की याद नहीं आती है. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज किसी के प्रलोभन में पड़ने वाला नहीं है. अब यह समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा और अपने हक और हुकूक की लड़ाई स्वतः लड़ेगा.
बैठक में मुख्य रूप से विश्वकर्मा दास, श्याम लाल विश्वकर्मा, शिवचंद विश्वकर्मा रामबचन विश्वकर्मा बृजेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, राजेश, दिनेश लाल, प्रभुनाथ मोती विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता मनोज विश्वकर्मा व संचालन राजामुनी विश्वकर्मा ने किया.