बलिया लाइव संवाददाता
जी हां, अत्याधुनिक सुविधाओं और द्रुत गति वाली हमसफर एक्सप्रेस से आप गोरखपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ दस घंटे में तय कर सकते हैं. देश में पहली बार हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन गोरखपुर से चलेगी. इस बात की जानकारी स्वयं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को दी. रेल राज्य मंत्री गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई और सुरक्षा प्रणाली का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह हमसफर एक्सप्रेस कोच की रैक गोरखपुर आ जाएगी. बहुत जल्द इसके चलने की तिथि भी निर्धारित कर दी जाएगी. फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी. जरूरत के मुताबिक बाद में इसे दैनिक संचालन पर भी विचार किया जाएगा. रेल राज्यमंत्री गोरखपुर को एक और तोहफा दिया. उन्होंने बताया कि बरास्ता बढ़नी गोरखपुर से लखनऊ के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
क्या क्या सहूलियतें होंगी हमसफर एक्सप्रेस में
- हमसफर एक्सप्रेस की सभी बोगियां एसी थ्री टीयर की होंगी
टिकट बुक करते समय विकल्प देकर भोजन भी पाया जा सकता है
ट्रेन के सभी कोच एलएचबी तकनीक से लैश होंगे
ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए भी विशेष इंतजाम होंगे
100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर भी झटके महसूस नहीं होंगे
कोच में दो की जगह तीन ट्वायलेट होंगे
यात्रियों के बैठने की जगह भी ज्यादा होगी
पानी की बर्बादी रोकने के लिए भी खास इंतजाम किये गए हैं
योगी आदित्यनाथ ने मांगी कलकत्ता के लिए सीधी ट्रेन
गोरखपुर जंक्शन पर सहूलियतें बढ़ाने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रति सांसद योगी आदित्यनाथ ने कृतज्ञता जाहिर की. साथ ही अपनी डिमांड भी रख दी. योगी चाहते हैं कि कोलकाता से उनके संसदीय क्षेत्र को सीधी ट्रेन सेवा दी जाए. उन्होंने यह भी मांग की कि अयोध्या होकर प्रयाग के लिए भी ट्रेन चलाई जाए.