अनुसूचित जन जाति प्रमाणपत्र के लिए निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन और बैठ गए धरना पर
बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील पर शुक्रवार को भाजपा की झण्डा लिए, गोंड़ऊ नाच व पखावज बाजा बजाते हुए गोंड समाज को सैकड़ो महिला व पुरुषों ने जाति प्रमाणपत्र की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज के मैदान पर इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में गोंड समाज के लोग शहीद स्मारक, बैरिया तिराहा होते हुए हाइवे के रास्ते तहसील पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किए.
प्रदर्शनकारी गोंड बिरादरी के लोगों का अनुसूचित जन जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जाने के कारण तहसीलदार के खिलाफ जबरजस्त नारेबाजी किए.
http://https://youtu.be/IEJItEQvjhs
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर गोंड के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 13 जुलाई 2017 को उत्तर-प्रदेश के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने गोंड जाति का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है.
इसके बावजूद हम लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी नही किया जा रहा है. कहा कि जब तक हमारी मांग नही मान लिया जाता हमारा धरना अनिश्चित काल के लिए चलता रहेगा. इस बाबत तहसीलदार शशिकांत मणि ने कहा कि बहुत ही जांचोपरांत गोंड बिरादरी का प्रमाण पत्र दिया जाता है. आगे भी नियमानुसार दिया जाएगा.
उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक ने कहा कि लेखपाल गोंड जाति का रिपोर्ट न देकर गोड़ बिरादरी का रिपोर्ट दे रहे है. जांचोपरांत नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक धरना चलता रहा. धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि विजय गोंड, छितेश्वर गोंड, अरिमर्दन गोंड, लालन गोंड, हरिहर गोंड, श्रीराम गोंड, आनन्द शंकर गोंड, ददन गोंड आदि रहे. अध्यक्षता तारकेश्वर गोंड व संचालन कृष्णबिहारी गोंड ने किया.