सिकन्दरपुर : बलिया मार्ग पर पंदह पुलिया के पास गैस टैंकर के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताते हैं कि चकिया काजीपुर बुधवार की सुबह इरफान (25) बलिया की तरफ से बाइक पर एक अपने साथी आमिर खान (25) के साथ घर लौट रहा था.
पंदह पेट्रोल टंकी के पास वाली पुलिया पर सिकन्दरपुर की तरफ से जा रहे गैस टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों युवक वहीं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. टैंकर चालक फरार हो गया.
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सिकन्दरपुर सीएचसी भिजवाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.