आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाएं ‌बुरी तरह से झुलसी

बलिया.  जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 महिलाएं खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई, जबकि भारत थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 

पकड़ी क्षेत्र अंतर्गत जापानी माई के स्थान पर चार महिलाएं पिंकी 35 वर्ष पत्नी राजेश प्रसाद शाहिदा 40 वर्ष पत्नी फैयाज प्रीति पासवान 19 वर्ष पुत्री रमेश पासवान चिंता देवी 40 वर्ष पत्नी दशरथ खेतों में काम कर रहे थे  दोपहर बाद अचानक तेज बारिश आने पर वे एक पेड़ के तरफ जा रही थी. उसी वक्त उस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़े वज्रपात होने पर चारों महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सभी झुलसी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतासर पहुंचाया इलाज के दौरान चिंता की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

एक अन्य समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र दुबहर के गांव नगवा में दोपहर बाद वज्रपात होने के कारण श्री भगवान शानी की गाय झुलस गई.और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने लगी और रुक-रुक कर आकाशीय बिजली गरज एवं क्षमा कर आई. आकाशीय बिजली गिरने के भय से सभी लोग घरों में दुबक गए. फिर भी जनपद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई मौतें हो गई हैं और कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’