सिकंदरपुर क्षेत्र की चार कोटे की दुकानें निरस्त, बेरूआरबारी में भी एक्शन

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के कोटे की चार दुकानों को निरस्त कर दिया गया है.

विपणन में अनियमितता की शिकायत की जांच के बाद महीनों से वे निलंबित चल रही थी. यह जानकारी सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव ने दिया. बताया कि निरस्त दुकानों में की किकोढा की सदरुद्दीन, नवानगर के जियाउल हसन, मझवलिया के रामनाथ एवं चड़वां बरवां के नियाज अहमद की दुकानें शामिल हैं.

इसी क्रम में बेरुआरबारी क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही जांच व कार्रवाई से जहां कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं राशनकार्ड उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है. क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार जरीन खतून कुंभिया व अवध बिहारी करम्बर को अनियमितता की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है. वहीं मिड्ढा की सरकारी सस्ते गल्ले की एक दुकान को निरस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई से दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि राशन वितरण में अनियमितता किसी कीमत पर क्षम्य नहीं है. शिकायत मिलने के बाद जांचोपरांत आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई तय है. अभी तो यह शुरुआत है. आगे गलती करने वालों पर इससे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’