यहां बिजली तो आती है, मगर उसकी रोशनी में आप बिजली का बिल तक नहीं पढ़ सकते

लो वोल्टेज देने से क्या फायदा ,बेहतर हो कि विभाग बिजली ही न दे!

सिकन्दरपुर (बलिया)। उस बिजली की रोशनी से क्या फायदा जिसके रहते सामने की चीज भी न दिखाई दे, उससे बेहतर तो  मोमबत्ती की रोशनी है. जी हां, हम बात करते हैं सिकंदरपुर क्षेत्र में मिल रही बिजली की जिसका वोल्टेज इतना लो है कि सामने खड़े व्यक्ति का चेहरा तक नहीं दिखाई दे रहा. लो वोल्टेज बिजली दे  विद्युत विभाग अपनी पीठ तो थपथपा ले रहा है कि बिजली मिल रही है, लेकिन पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बीच लोग किस प्रकार जीवन यापन कर रहे हैं, इसका उन्हें आभास भी नहीं है.

लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि विभाग हम लोगों के साथ छलावा कर रहा है कि भरपूर बिजली मिलेगी. दो राय नहीं कि बिजली न मिल रही हो, लेकिन वोल्टेज इतना लो रह रहा है कि बिजली के रहने और न रहने का कोई औचित्य ही नहीं है. यह स्थिति विगत 10 दिनों से बनी हुई है, जिसका सामना कस्बे सहित पूरे क्षेत्र के  लोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्रकार बिजली देकर बिल बढ़ाने से क्या फायदा बेहतर हो कि विभाग बिजली ही न दें. कम से कम यह संतोष तो रहेगा कि बिजली नहीं मिल रही है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लेटेस्ट अपडेट