बिल्थरारोड/ चौकियामोड़: पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार की शाम 6 बजे वाराणसी- भटनी रेल मार्ग पर मझौवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक धंसने से हड़कम्प मच गया. मिट्टी हटने के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था.इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बन्द हो गया.
जब दादर एक्सप्रेस गोरखपुर जा रही थी तभी मझौवा गांव के पास ट्रेन का संतुलन बिगड़ने लगा. ट्रेन ड्राइवर और गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक इसकी सूचना कंट्रोल और बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी. इससे बड़ा हादसा टल गया.
सूचना मिलने एक घण्टे बाद स्टेशन अधीक्षक बिल्थरारोड और अधिकारियों ने ट्रैक की मरम्मत शुरू करायी. अधिकारियों द्वारा धीरे धीरे दादर एक्सप्रेस को ट्रैक से पास कराया गया. पैसेंजर ट्रेन और कृषक एक्सप्रेस को करीब दो घण्टे रोकना पड़ा. जो ट्रेन जहां पर थी वहीं रोक दी गयी.
इंटरसिटी गोरखपुर- मडुआडीह एक्सप्रेस को लाररोड रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. धसे हुए रेलवे ट्रैक को मिट्टी भरकर ठीक करने के दो घण्टे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.