बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान का समापन पूर्व विधायक सुबाष यादव के नेतृत्व में चिरइया मोड़ स्थित हनुमान मन्दिर के प्रांगण में हुआ. अंतिम दिन कुल पांच हजार नए कार्यकर्ता बनाये गए. इस मौके पर सपाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुबाष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान विगत 15 अप्रैल से शुरुआत किया गया था, जो आज समापन के दिन कुल पांच हजार नए कार्यकर्ता बनाए गए. कहा कि जिस तरह भाजपा की सरकार केन्द्र व प्रदेश में शासन चला रही है, आम लोग अपने को ठगा महसूस करने लगे हैं, जिससे 2019 में केन्द्र से भाजपा की सरकार का पत्ता साफ हो जाएगा.
वहीं पांच वर्ष बाद पुनःप्रदेश में सपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी. प्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. उक्त मौके पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष उमेश यादव, अरविन्द सिंह सेंगर, अरुण यादव, अजय सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, निर्भय नरायण सिंह, पूर्व प्रधान विनोद यादव, देवमुनि यादव, कामेश्वर यादव, राजमंगल संजय चौधरी, दिनेश मिश्र, लालू यादव, योगेन्द्र यादव, जनार्दन राजभर, बलराम वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.