बैरिया (बलिया)। मंगलवार को दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव निवासी दीपक सिंह की पत्नी प्रीति सिंह (25 साल) खाना बनाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने उन्हें सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पांच साल पहले दीपक का प्रीति संग विवाह हुआ था. उनके दो बच्चे हैं. चिकित्सकों की माने तो वह लगभग 40 फीसदी झुलस चुकी है. दोकटी एसएचओ दिग्विजय सिंह का कहना है कि ससुरालियों ने मायके वालों को घटना के बाबत सूचित कर दिया है.
इसी क्रम में सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर में सोमवार को शाम बिजली की चपेट में आकर युवती समेत तीन लोग झुलस गए. मौके पर जुटे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. झुलसे लोगों में तारकेश्वर राजभर की 18 वर्षीय बेटी बेबी, उमेश का 10 वर्षीय पुत्र दीपक और कमला गुप्ता शामिल हैं.