पिपरा की राजभर बस्ती में भी आग से तबाही

नरही (बलिया)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा की राजभर बस्ती में आग लगने से दर्जन गरीबों के आशियाने जल कर खाक हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने आग बुझाने का कोरम पूरा किया. आग लगी में 8 बकरियां जल कर मर गयी.

रविवार के दिन शॉर्ट सर्किट से जगदीश राजभर के घर अचानक आग की लपटें देखकर आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रुप धारण कर श्रीकृष्ण राजभर, बाडू, रमेश, चंदन, पलपल, राधा मोहन, सोमारू, राजकुमार, मुसाफिर, मोहन, संतोष, जन्मेजय गोंड, अभिमन्यु, उपेंद्र यादव, मदन गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिवकुमार, नंदजी, सुरेश चौधरी, मनीवती, चुनमुन तथा घोघा राजभर की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया.

तेज पछुआ हवा के चलते सब कुछ जल कर राख हो गया. आग की विकरालता ने इन गरीबों मजदूरों की रिहाईशी की झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर नष्ट हो गया. मडाई करने के लिए एक खलिहान में रखा सुरेश चौधरी का सैकड़ों बोझा भी जल गया. आग लगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी पलिया खास व पिपरा के अग्नि पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद दी और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल मदद करने के लिए कहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’