असंतुलित होकर पलटे बाइक सवार के सर पर चढ़ा टेम्पो

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म मोड के निकट लालगंज सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिसमे एक युवक को वाराणसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई.

कस्बा पश्चिम टोला निवासी करण सिंह (14) पुत्र अमर सिंह व गोलू सिंह (18) पुत्र अजय सिंह रविवार को बाइक से करीब 11 बजे दिन में चांदपुर के तरफ खेत से घर लौट रहे थे. अभी दोनों युवक देवराज ब्रह्म मोड़ के निकट पहुचे ही थे, इसी बीच एक तरफ से टेम्पो व दूसरी तरफ से ट्रैक्टर आता देख बाइक सवार असन्तुलित होकर गिर पड़े, तब तक करण के सर पर टेम्पू का चक्का चढ़ गया. लोगों ने आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से करण को वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’