किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है योजनाओं से : वीरेंद्र सिंह

बैरिया : यह देश किसानों का है और किसानों से ही देश की खुशहाली है. उन्हें उपेक्षित कर देश की पार्लियामेंट नहीं चल सकती. इसी उदेश्य से प्रधानमंत्री जी ने संसद मे कहा कि वीरेन्द्र तुम किसानों के हित का एजेण्डा बनाओ और वही भारत सरकार का एजेण्डा होगा.

यह बात बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘ मस्त’ ने कही. वह बुधवार को अपने गृह ब्लाक मे आयोजित विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेला /किसान संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

सांसद ने कहा कि आज तक देश में किसानों के लिए घोषित योजनाएं उनके पास नही पहुंच पाती थी. प्रदेश और केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं जो किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं. आज हर किसान के खाते में 6000 रुपये के साथ -साथ खाद, बीज और उर्वरक भी मिल रहे हैं. उन्होने कहा कि पहली बार देश में किसान के नाम पर आम चुनाव हुआ और किसानों की सरकार बनी.

कार्यक्रम का प्रारम्भ सांसद वीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर किया. सभा को अमिताभ उपाध्याय, कन्हैया जी सिंह, बीरबहादूर सिंह, श्यामू उपाध्याय और कृष्णमुरारी पाण्डेय ने भी संबोधित किया. कृषि मेले में डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. रामगोपाल यादव डॉ. एसके़ वैश्य, प्रेमलता श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार और कृषि उप निदेशक इंतजाम यादव भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’