अंग वस्त्र देकर होमगार्ड जवान की हुई विदाई

मनियर ,बलिया. शुक्रवार के दिन मनियर थाने पर होमगार्ड के जवान शिव बचन यादव को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर एसएचओ मनियर कमलेश कुमार पटेल ने विदाई दी.

 

इस मौके पर एस एच ओ कमलेश कुमार पटेल ने कहा कि होमगार्ड जवान हमारे विभाग के एक अंग है. मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. साथ ही साथ रिटायर्ड होमगार्ड शिव बचन यादव के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं. इन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाई. विदाई समारोह में पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.

 

सेवानिवृत होमगार्ड के जवान शिवबचन यादव को छाता, टार्च, अंगवस्त्रम, नगद पैसे देकर व मिठाई खिलाकर विदा किया गया. अपने बीच के साथी की विदाई होने पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भावुक हो उठे.

 

इस मौके पर उप निरीक्षक अरूण कुमार सिह ,पंकज कुमार सिंह ,भरत सिंह यादव, हेड मुंशी बाबुलाल, मुंशी रामआसरे यादव ,मनीष पटेल, का०सुर्यभान सिं, संजीवनलाल यादव ,आदित्य पाण्डेय, संतोष ,जितेन्द्र दिवाकर, होमगार्ड सुरेश, सकलदीप ,नैमुल हक,समीर, दयाशंकर, रामदयाल, रामअशीष, राणासिंह, वृजमोहन वर्मा ,लालचन्द , हरिनाथ, राजनरायन , सुभाष यादव , लल्लन राम, हरिशंकर शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे.

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’