राजेन्द्र नगर मुहल्ला में एलपीजी सिलेण्डर में विस्फोट

बलिया। मंगलवार को नगर क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मुहल्ला में एलपीजी सिलेण्डर में विस्फोट होने से प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गयी. गोदाम में रखा हर सामान जल कर नष्ट हो गया. फायर ब्रिगेड न मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

राजेन्द्र नगर स्थित राजेश गुप्ता पुत्र परमेश्वर शाह के घर में एलपीजी सिलेण्डर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी. घर में प्लास्टिक के बर्तनों का गोदाम था, जो धूं-धूं करके जलने लगा. बताया जाता है कि फ्रिज रिपेयरिंग से सम्बंधित में उपकरण जल जाने से राजेश गुप्ता को लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है. बगल में रामप्रवेश का गोदाम भी जल कर राख हो गया. उसमें बर्तन वाले का लगभग दो लाख की क्षति हुई है. आग लगने की सूचना मिलते ही मुहल्ले वालों ने बिचलाघाट पुलिस चैकी को सूचना देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दो सिपाहियों ने स्टोर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई. उनके अथक प्रयास से शहर में आग फैलने से रोका जा सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’