रेवती के इफ्तार पार्टी में दिखी आपसी भाईचारे की मिसाल

रेवती (बलिया)। नगर पंचायत के अध्यक्ष जयश्री पाण्डेय द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस साल भी मंगलवार के दिन सद्भावना और रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन आरएनपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया.
इस मौके पर बडी तादाद में मुस्लिम बंधुओं के साथ -साथ हिंदू भाइयों ने भी इफ्तार में भाग लिया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक  ने कहा कि हमारा कस्बे में गंगा जमुनी तहजीब का दर्शन होता है. यहां हिंदू मुस्लिम भाइयों की एकता की नजीर दी जा सकती है.
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अतिउल्लाह खान, सभासद रामप्रवेश तिवारी, विश्वनाथ जी, त्रिलोकीनाथ उपाध्याय, समसुल अहमद, आमीरउल्लाह अंसारी, मोहम्मद गयासुद्दीन, मोहम्मद उमर, अल्लाउद्दीन, सगीर अहमद, कलाम खान, सद्दाम हुसैन अंसारी, शेर मोहम्मद,  मोहम्मद नसीम, अनवर अली, महताब आलम, मोहम्मद इमरान, राजू पाण्डेय, बिंदु तिवारी, मानव तिवारी आदि शामिल रहे.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’