आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे धरने पर बैठे कर्मचारी

  • SDM और नायब तहसीलदार के आश्वासन पर भी नहीं माने तहसील कर्मचारी

बैरिया : स्थानीय तहसील पर गुरुवार को अपने काम के लिए लोग पहुंचे. तहसील के सभी कार्यालयों, SDM और तहसीलदार न्यायालयों पर ताला बंद कर तहसील के कर्मचारी धरने पर बैठ गए. बीच-बीच में कर्मचारी संगठन के पक्ष में तथा विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

कर्मचारियों की यह हड़ताल और धरना बुधवार को रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ भाजपा विधायक के पुत्र द्वारा मारपीट के विरोध में दिया गया है.

कर्मचारियों ने प्राथमिकी में आरोपियों की गिरफ्तारी, उन पर गुंडा एक्ट लगाने, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तहसील परिसर में पीएसी बल तैनात करने की मांग की है.

अगर उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं तो तहसील के सभी कर्मचारियों को बलिया तहसील से संबद्ध करने की मांग कर रहे थे. सुबह से ही तहसील में अपने काम से आने वाले लोगों को परेशानी हुई.

नायब तहसीलदार रजत सिंह के साथ SDM अशोक चौधरी धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिल उनकी सुरक्षा का दायित्व लेते हुए धरना समाप्त करने की बात कही लेकिन कर्मचारी नहीं माने.

दोपहर बाद जिला मुख्यालय से कर्मचारी संगठन के लोग भी पहुंचे और आर-पार की लड़ाई की घोषणा कर दी. धरने पर बैठे कर्मचारियों में वीरेंद्र राम, राधेश्याम राम, बब्बन यादव, केदार पाठक, इंद्र मगन यादव, गणेशराम, सुनील कुमार, श्याम सुंदर, रवि पांडे शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’