बहुआरा के राजमुनि देवी इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल करते पकड़ा, केस दर्ज

  • नकल करने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी बिहार के बक्सर, आरा और छपरा जनपदों के

बांसडीह: जोनल मजिस्ट्रेट सह बांसडीह के एसडीएम दुष्यंत मौर्य ने सहतवार थाना क्षेत्र के बिगही बहुआरा स्थित श्री पंचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल सामग्री पकड़ी. पर्यवेक्षक राजीव कुमार पाठक थे.

वहीं, संदेह होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट गुलाब चंद ने गायत्री ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज में पूरे समय रुककर वहां की व्यवस्था पर निगाह दौड़ायी.

उधर, पांच परीक्षार्थियों पर संदेह होने पर उनके रिकार्ड की जांच करने जयनारायण इंटर कॉलेज दुर्गीपुर बेरूआरबारी पहुंचे. जांच में पता चला कि ज्यादातर परीक्षार्थी बिहार के बक्सर, आरा और छपरा जनपद के थे.

सामूहिक नकल के संबंध में सहतवार क्षेत्र से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर तहसीलदार गुलाब चंद्र ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’