सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाक्टर को मिली धमकी

बेल्थरारोड, बलिया. सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तैनात चिकित्सक डा० साजिद हुसैन को फोन से जान से मारने की मिली धमकी जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. धमकी देने वाला खुद को बिहार काछ पूर्व मंत्री श्याम रजक बता रहा था जिसने डाक्टर को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है.

 

अस्पताल कर्मचारियों में डॉक्टर को मिली धमकी से नाराजगी व्याप्त है धमकी मिलने से घबराए डॉक्टर ने कार्रवाई होने तक कामकाज करने से इंकार कर दिया तो वहीं सारे कर्मचारियों ने भी कार्रवाई होने तक काम पर लौटने से मना कर दिया मिली.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को बिहार का खाद रसद विभाग का मंत्री बताता है अक्सर कभी एसडीएम, इस्पेक्टर, सीओ, डीएम, एसपी, कमीशन, को फोन धमकाता रहता है और गलत पैरवी करता रहता है.

 

जमीन की स्थिति स्पष्ट न होने पर पोखरी के नीलामी की मांग

बेल्थरारोड. बलिया. क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरौली और चौकिया के बॉर्डर पर स्थित पोखरी के जमीन और कब्रिस्तान तथा संक्रमणीय जमीन की स्थिति स्पष्ट न होने पर पिपरौली के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने तहसीलदार को पत्र देकर जमीन और पोखरी की पैमाइस कराने के उपरांत पोखरी की नीलामी करने की मांग किया है. दिए गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि 25 मई को पोखरी के नीलामी की तारीख नियत है. किंतु अभी तक स्थिति स्पष्ट नही है कि आराजी संख्या 152, 153, 154, 155 कब्रिस्तान और बंजर की जमीन है. और आराजी संख्या 169 पोखरी की जमीन है. अभी किसी की पैमाइस नही होने से स्थिति स्पष्ट नही है. उन्होंने तहसीलदार से पोखरी, कब्रिस्तान और संक्रमणीय तथा बंजर जमीन की पैमाइस कराने के उपरांत पोखरी का नीलामी कराने की मांग किया है.

 

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE