बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को कोषागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव की बेहतरी को सराहा. हालांकि निरीक्षण का उद्देश्य पेंशनरों की सुविधाओं की जांच करना था. डीएम ने वहां मौजूद पेंशनरों से बातचीत कर सुविधा-असुविधा के बारे में पूछा.
वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह को पेंशनरों की समस्याएं सुलझाने में तत्परता का निर्देश दिया. किसी टेबल पर बाबू दिक्कत करते हैं तो उन पर बेहिचक कार्रवाई हो. उन्होंने पूरे कोषागार की व्यवस्था का जायजा लिया. रिकार्ड रूम में अच्छी तरह रखे गए अभिलेखों को देख काफी खुश हुए. उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनवर की पीठ थमथपाई. डबल लॉक का भी जायजा लिया.
बहुउद्देश्यीय सभागार को देखा
इसके बाद डीएम ने नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार को देखा. बिजली और लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने पर कार्यदाई संस्था के अधिकारी को काम तत्काल पूरा करें. जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विजय कांत श्रीवास्तव, नाजिर अश्विनी तिवारी भी थे.