एक केंद्र पर 4 कमरों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगने पर कार्रवाई की संस्तुति
बलिया। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को दोनों पालियों की परीक्षा शुचिता पूर्वक संपन्न हुई. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अलावा जिले के लगभग सभी प्रमुख अधिकारी परीक्षा के दौरान गतिशील रहे. डीएम ने सबको अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी थी. जिलाधिकारी का विशेष फोकस नगरा बेल्ट की तरफ रहा. उधर के करीब दर्जनभर केंद्रों पर जिलाधिकारी ने जाकर परीक्षा का जायजा लिया.
पहली पाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के नाते स्थिति सामान्य ही रही. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी जब इसारी सलेमपुर स्थित नवीन इंटर कॉलेज पर पहुंचे तो वहां देखा कि कुल 9 कमरों में मात्र 5 में ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. इसका कारण पूछा तो प्रधानाचार्य की बोलती बंद हो गई. उन्होंने तत्काल माध्यमिक शिक्षा एक्ट में निहित प्राविधानों के तहत करवाई की संस्तुति कर दी. चेताया की बुधवार तक सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा तो विद्यालय की मान्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा. वहां से नगरा की तरफ निकल गए. पांडेयपुर में हरिहरनाथ इंटर कालेज व श्रीनिवास इंटर कालेज पर जाकर परीक्षा की शुचिता जांची. केंद्र प्रभारियों से साफ कहा की नकल जैसी गतिविधि पाई गई और उसमें अगर किसी की संलिप्तता मिली तो सीधे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. वहां से रसड़ा क्षेत्र के महर्षि गालु बाबा इंटर कालेज शाह मुहम्मदपुर पर गए. वहां भी पूरी शुचिता के साथ परीक्षा होती मिली.