जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकंदरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी

सिकंदरपुर, बलिया. प्रत्येक माह की भांति इस बार भी माह के प्रथम सप्ताह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकंदरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी ।

उनके सामने भूमि विवाद, बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा से संबंधित मामले आए। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द सभी मामलों का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकंदरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी.

उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी मामले का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुन ली जाए । भूमि और राजस्व के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर मौका मुआयना करके ही मामले का निस्तारण करें।

उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए।

समाधान दिवस सिकंदरपुर में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’