देश के भविष्य को सजाने संवारने और सही मार्ग दिखाने की जिम्मेदारी समाज से जुड़े हर व्यक्ति की है – मानू सिंह

रेवती, बलिया. नगर पंचायत रेवती के‌ विभिन्न वार्डों में घर-घर घूम कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कॉपी, किताब,कलम,पेंसिल और रबर आदि सामग्रियों का वितरण समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू के अनुज मानू सिंह द्वारा निरन्तर किया जा रहा है.

 

इसी क्रम में नगर के वार्ड नं एक में पहुंचे मानू सिंह ने डोर टू डोर पहुंचकर बच्चों के बीच उक्त सामग्रियों का वितरण किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

काफी,किताब,कलम,पेंसिल,रबर आदि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इसके अतिरिक्त मानू सिंह ने गरीब छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को भी आश्वस्त किया कि जब कभी शैक्षिक क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा उन्हें यथा योग्य आर्थिक मदद की जाएगी.

 

कि यह नौनिहाल ही देश के भविष्य हैं. देश के भविष्य को सजाने संवारने तथा सही मार्ग दिखाने की जिम्मेदारी न सिर्फ अभिभावकों की है बल्कि समाज से जुड़े हर व्यक्ति की है. तभी यह नौनिहाल एक दिन राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने का कार्य करेंगे और हम सभी को गौरवान्वित करेंगे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE