बलिया। खंड शिक्षा अधिकारी चिलकाहार वंशीधर श्रीवास्तव अपने कार्यक्षेत्र चिलकहर जिला मुख्यालय से जा रहे थे. कुंवर सिंह चौराहा से आगे बढ़े एडीएम आवास के सामने गाड़ी जब पहुंची तो गाड़ी से आग निकलने लगी. यह देख ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले आग गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया. ड्राइवर और श्री श्रीवास्तव गाड़ी छोड़कर भाग निकले और उनकी आंखों के सामने गाड़ी धू-धू कर के जल गई.
बताते चलें कि खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव अपने कार्यक्षेत्र चिलकाहार जा रहे थे. उन्हें प्राथमिक विद्यालय सावन पर स्वेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेना था. वह अपने आवास से 10:30 बजे निकले विद्यालय पर जाने के लिए कुंवर सिंह चौराहा से जैसे ही आगे बढ़े एडीएम आवास के सामने जाते ही कार में आग पकड़ ली और कार पूरी तरह से चल गई. सड़क पर जलती हुई कार को देख लोगों ने पुलिस को सूचना की, सूचना मिलते ही कोतवाल बलिया मौके पर पहुंचकर सड़क के दोनों तरफआने जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया, और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. जवानों ने आग को बुझाया. कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी की माहौल बन गया था.