रसड़ा : इलाके के लेखपालों ने रसड़ा ब्लाक पर आठ सूत्रीय मांग के लिए फिर धरना प्रदर्शन किया. लेखपालों का कहना था कि इसको लेकर पहले 5 नवम्बर को आंदोलन किया गया. शासन द्वारा आश्वासन मिला मगर मांग पूरी नहीं की गयी.
लेखपाल संघ के द्वारा एसीपी विसंगती, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति (काडर रिव्यू), पेंशन विसंगति, भत्ते, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, आय, जति, निवास प्रमाण पत्र और लैपटॉप के लिए डोंगल, और हर माह नेट भत्ते देने की मांग की गयी.
उन्होंने चेतावनी दी कि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 5 दिसम्बर को 23 हजार लेखपाल विधानसभा का घेराव करेंगे.
धरना में संजीत श्रीवस्तव, शशि मिश्रा, विपिन विहारी राय, रामबृक्ष चौहान, सपना राय, नम्रता उपाध्याय, सुधीर पांडेय, स्मिता राय, कामेश्वर यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे. आंदोलन की अध्यक्षता चौधरी विजय कुमार और संचालन मार्कण्डेय दीक्षित कर रहे थे.