कर्ज में डूबे युवक ने दो बच्चों और पत्नी को मार खुद लगाई फांसी

वाराणसी: हुकुलगंज निवासी मोमोज विक्रेता किशन गुप्ता (32) और उसकी पत्नी नीलम (28) के शव घर में फंदे से लटके मिले. दोनों बच्चों शिखा (5) और उज्ज्वल (6) के शव बिस्तर पर पड़े थे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों को जहर खिलाकर दंपती फंदे पर झूले हैं.

मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किशन ने अपनी आंख की रोशनी का जिक्र किया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि नीलम 8 महीने से गर्भवती भी थी. किशन ने अपनी आंखों की गम्भीर बीमारी का जिक्र सुसाइड नोट में किया है. उसने लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते वह इलाज नहीं करवा पा रहा है. सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बीमारी से परेशान होने की बात सामने आई है. किशन के भाई ने बताया कि उस पर कर्ज था, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था.

किशन के पिता अमर नाथ गुप्ता ने मीडिया को बताया है कि उनके तीन बेटों में किशन सबसे बड़ा था. पूरे घर की जिम्मेदारी उस पर थी. बहन की शादी के लिए युवक ने करीब दस लाख रुपये का कर्ज लिया था. उसको लेकर ही परेशान था. हालांकि आसपास के लोग पारिवारिक कलह की ओर भी इशारा कर रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मां सावित्री देवी से खाने में दाल चावल बनाने की बात कहकर किशन अपने कमरे में चला गया. खाना बनने पर मां ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इस पर परिवार वालों ने कमरे में जाकर देखा तो सभी दंग रह गए. मां समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE