नगरा, बलिया. क्षेत्र के मसुरिया ग्राम पंचायत के प्रधान, 45 वर्षीय सुरेश यादव का सोमवार को तड़के हृदय गति रुकने से हो गया. प्रधान की मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक है।
ग्राम प्रधान के शव का अंतिम संस्कार तुर्तीपार सरयू तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र आदित्य यादव ने दी. ग्राम प्रधान अपने पीछे चार पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं. चारो पुत्रियों की शादी हो चुकी है.
ब्लॉक पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत ग्राम प्रधान को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व प्रधान सत्येंद्र कुमार, अविनाश गुप्ता, रामसहाय, आशुतोष, अश्वनी, रानू सिंह आदि मौजूद रहे.
मृतक प्रधान के दरवाजे पर बेल्थरारोड विधायक धनन्जय कनौजिया , सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान ,पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल केअलावे दर्जनों ग्राम प्रधानों ने पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)