नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांडीसराय संभल में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में दिवंगत हरींद्र राम के बडे भाई सुरेंद्र राम ने 14 मतों से चुनाव जीते, उन्हें अपनी निकटतम उम्मीदवार नीतू को पराजित किया.
विजेता उम्मीदवार ने जीत को छोटे भाई को श्रद्धांजलि बताया . सुरेंद्र राम को 348 मत और नीतू को 334 मत मिले.आरओ रवींद्र कुमार व एआरओ रमाकांत ने जीत का प्रमाण पत्र सुरेंद्र राम को सौंपा. चुनाव के दिन ही रात में हरींद्र राम की मृत्यु हो गई थी. मतगणना में उन्हे जीत मिली थी.
इसी क्रम में तिरनई मौलाराय वार्ड नंबर 64 में दिवंगत बीडीसी सदस्य विंदू की चचेरी बहू मैना ठाकुर ने 91 मत से जीत हासिल की. उन्हे 310 वोट मिले.उपविजेता अमला देवी को 219 मत प्राप्त हुआ. विजेता मैना ठाकुर की चचेरी सास
विंदू देवी का निधन मतगणना से पहले ही हो गया था. मतगणना में वे विजेता बनीं थीं. 27 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुई मतगणना भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)