कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बलिया. जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रमोद तिवारी एवं नेता विधानमंडल श्रीमती आराधना मिश्रा पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. मांग की गई कि फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमा तत्काल वापस हो.

 

कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए चला. वहां पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश तिवारी और ओमप्रकाश पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’