रसड़ा में कांग्रेसियों ने किया भारत बंद का आह्वान

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा तहसील प्रांगण में कांगेस के कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार के नोट बंदी के  खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

https://ballialive.in/12096/bansdih-outcry-in-congress-spoke-against-notbandi/

वक्ताओं ने इस जन विरोधी नीतियो के खिलाफ 28 नवम्बर को भारत बंद में जन सहयोग का आह्वान किया. वक्ताओं ने नोट बंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे ज्यादा परेशान किसान, गरीब, मजदूर हैं. उनकी तो हालत और खराब है जिनके घर शादियां है तथा जिनके घर का कोई व्यक्ति बीमार है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की आम जनमानस त्रस्त है तथा महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है. भारत बंद में आम लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेने आह्वान किया. धरने में शिवजी तिवारी, मनजीत सिंह, छेदी भाई, हंसराज सिंह, यशवंत सिंह, आशुतोष पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राकेश सिंह, शशिकान्त त्रिपाठी, अनिल राम, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह तथा संचालन विशाल चौरसिया ने किया.

https://ballialive.in/12077/the-congressmen-told-the-note-ban-tughluquid-decree-picketing-in-bairia/

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE