सरयू के बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का कमिश्नर ने लिया जायजा

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

बृहस्पतिवार को कमिश्नर आजमगढ़ सरयू में आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श के लिए चाँदपुर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर पहुँचे. वहां उन्होंने मातहतों संग गहराए संकट पर मंथन किया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उसके बाद कोलकला बिंद बस्ती के शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों से बन्धे पर मिलकर राहत सामाग्री के वितरण के बारे जानकारी ली. यह भी जानने की कोशिश की कि लोगों तक बाढ़ राहत सामग्री पहुंची है या नहीं.

वहां लोगों ने बताया कि तिरपाल, कुछ राहत सामग्री वगैरह सभी पीड़ितों तक पहुँचा है. उसके बाद अचानक तेज बारिस आ जाने के कारण वे अपने गंत्व्य के लिए रवाना हो गए.
उनके साथ अपर जिलाधिकारी रामाश्रय, उपजिलाधिकारी बांसडीह दु्ष्यंत कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद्र आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’