बांसडीह : सुरहाताल पंप कैनाल से निकलने वाली प्रमुख नहर और उसके माइनरों की सफाई का कार्य प्रगति पर है. सिल्ट सफाई का जायजा लेने तहसीलदार बांसडीह गुलाबचन्द्र ने देवडीह ग्राम में औचक निरीक्षण किया.
तहसील क्षेत्र के अढ़ौली गांव चल रहे सफाई कार्य को देखा. इस दौरान तहसीलदार ने 15 दिसम्बर तक सफाई पूरी कर अंतिम छोर तक पानी भेजने की व्यवस्था करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि डीएम का भी यही निर्देश है.
उन्होंने कहा कि फसलों की पर्याप्त और समय से सिंचाई के लिए यह जरूरी है. तहसीलदार ने कहा कि हर हाल में टेल तक पानी पहुंचाना होगा. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान मौके पर सिंचाई विभाग के जेई, मेठ और अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे. बांसडीह के तहसीलदार ने कहा कि आगे भी आकस्मिक जांच जारी रहेगी.