बिल्थरारोड (बलिया)। तहसील के कमरौली ग्राम पंचायत के नऊपुरा विलासपुर गांव में सोमवार की दोपहर में आग लगने से मनोज कुमार की झोपड़ी जलकर राख हो गई. इसमें रखा हजारों का सामान जलकर राख गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया.
मनोज के परिवार के सदस्य बाहर काम करने गए हुए थे. इसी बीच अचानक उसकी झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी. जब तक लोग आग बुझाने के लिए आते विकराल रूप धारण कर लिया था. लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग को शांत किया गया. इसमें रखा करीब दस बोरा धान, कीमती कपड़े, चारपाई व बर्तन आदि जलकर राख हो गए थे. परिवार के लिए यही एक मात्र आश्रय था. ग्रामीणों की माने तो उक्त आग किसी बच्चे के पटाखा जलाने से लगी है.