Ballia Flood News: नाव से स्कूल जा रहे बच्चे, बांसडीह क्षेत्र के भोजपुरवा गांव का हाल टापू जैसा

Bansdih Bhojpurva Students in Boat

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

रविशंकर पांडेय,बांसडीह, बलिया

बांसडीह,बलिया. पिछले कुछ दिनों की बारिश से बलिया में तीनो प्रमुख नदियां बढ़ाव पर हैं। गंगा सरयू और टोंस तीनो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है। प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव मदद के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बांसडीह क्षेत्र में आलम यह है कि गांव की सड़कों पर पानी भर जाने से वहां के बच्चे नाव में सवार होकर स्कूल जाते दिखे।

बांसडीह तहसील के दियारे के टुकड़ा न 2 ,मनियर बाजार, ककर्घट्टा, नवका गाँव,कोटवा,मलाहीचक,सुल्तानपुर, पर्वतपुर,रघुबरनगर, रेगहा,से लगायत भोजछपरा  सहित आस पास के गांवों में तेजी से सरयू का पानी बढ़ रहा है। स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं।

सुल्तानपुर ,रिगवन छावनी,भोजपुरवा  सहित अन्य गांव के लोग दिक्कतों में हैं। ग्नामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से नाव की कोई व्यवस्था अभी तक नही हुई है, ना ही कोई अधिकारी कहीं नजर आ रहा है और बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

भोजपुरवा गांव की हालत टापू की तरह हो गई है। यहां पर स्कूली बच्चे निजी व्यवस्था करके नाव पर बैठकर अपने स्कूल जा रहे हैं। जबकि खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

नाव से जाते भोजपुरवा गांव के स्कूली बच्चे

मलाहीचक,टिकुलिया,चक्किदियर, ताहिरपुर ,सुल्तानपुर में ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगो ने ऐसा मंजर हम लोगों ने  नहीं देखा था कि पानी लगातार दस-पंद्रह दिन तक कुछ नही बढ़ा और अचानक पानी बढ़ने लगा और अचानक तबाही के तरफ ला दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सरयू ( घाघरा ) ने अपना 1998 की तरह रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया हैं।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’