बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। थाना क्षेत्र के चौकन गांव के प्रधान रोहित राजभर (23) पुत्र हरेराम राजभर की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान बीएचयू में हो गई. प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बताते चले कि विगत दो जुलाई को रोहित अपने दोस्त मनोज राजभर के साथ सहतवार बाजार जा रहे थे. अभी वह बघाव के पास पहुंचे ही थे कि सहतवार से बलिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार कमाण्डर ने दोनों को अपनी जद में ले लिया. इस घटना में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके सिर में गहरी चोट होने के कारण चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था. बीएचयू में इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में रोहित की मौत हो गई. हरेराम के पांच संतानों में रोहित ही एक मात्र पुत्र थे. पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनते ही मां कलावती देवी को काठ मार गया. रोहित अपनी चार बहनों के बीच इकलौते भाई थे. रोहित का शव शुक्रवार की शाम घर पंहुचा. मुखाग्नि पिता हरेराम राजभर ने दी.