मई और जून माह में न्यायालय के समय में बदलाव

मई और जून माह में न्यायालय के समय में बदलाव

बलिया. प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने बताया है कि दी सिविल बार एसोसियशन, बलिया एवं क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन, बलिया द्वारा आख्या प्राप्त होने के फलस्वरूप, बलिया जजशिप में माह मई एवं जून, 2023 में न्यायालयों का समय प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक तथा कार्यालयों का समय प्रातः 6:30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक निर्धारित किया जाता है.
उक्त अवधि में प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक मध्यान्ह भोजनावकाश रहेगा. यह आदेश वाहय न्यायालय सिविल जज ( जू०डि०) रसड़ा, बलिया में भी प्रभावी
होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’