कमिश्नरी में सराहा गया बलिया के शिक्षक का चंद्रयान-2

  • मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में बलिया, मऊ और आजमगढ़ के विद्यार्थियों ने पेश किये अपने बनाये मॉडल

आजमगढ़ से लौट कर कृष्ण कांत पाठक

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ में गुरुवार को आयोजित मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में बलिया, मऊ और आजमगढ़ के बच्चों ने अपने बनाये मॉडलों का प्रदर्शन किया. कुछ शिक्षकों ने भी मॉडल बनाकर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. उनमें रेवती के एक शिक्षक द्वारा बनाया गया chandrayaan-2 मॉडल काफी सराहा गया.

मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा के डीटीआर हवाई के सिंह ने तीनों जनपदों के मॉडलों का अवलोकन किया. उन्होंने विद्यार्थियों के बनाये गये मॉडल की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा होती है, सिर्फ उन्हें दिशा और आकार देने की जरूरत होती है.

कमिश्नरी स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत अभियान, जल शोधन, प्रदूषण नियंत्रण, महिला शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्लास्टिक मुक्त भारत, बेटी बचाओ अभियान, ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी थीम पर बनाये गये मॉडल चर्चा में रहे.

बलिया जनपद के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट रेवती के सहायक अध्यापक राजीव कुमार मौर्य मॉडल chandrayaan-2 की सभी ने काफी सराहना की. कमिश्नरी स्तर पर बनाई गई एक टीम ने सभी मॉडलों का मूल्यांकन कर मंडली अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ की प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधा सिंह, नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह तोमर, अरुण कुमार गुप्त सहित तीनों जनपदों के विज्ञान और कला से जुड़े अध्यापक मौजूद रहे.

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ की छात्राओं ने मॉडलों की निरीक्षण में गहरी रुचि दिखाई. प्रदर्शनी में अव्वल आए बच्चों को मेरठ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’