जन चौपाल में संक्रामक रोग से बचाव की दी जानकारी

बलिया: DM भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में शनिवार को माध्यमिक विद्यालय बरवा के न्याय पंचायत करनई ब्लॉक हनुमानगंज में संक्रामक रोग नियंत्रण से बचाव और प्राथमिक विद्यालय जिगनी खास में राष्ट्रीय पोषण पौष्टिक आहार देने के संबंध में चौपाल लगाकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान गांव की महिलाएं, पुरुष, स्कूल के विद्यार्थियों को संक्रामक रोगों से बचाव के अन्य उपाय बताये गये. उनमें बुखार होने पर तत्काल करीबी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने, सिर, हाथ पांव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखने, पानी एवं नारियल पानी, शिकंजी ताजे फलों का रस आ का अधिक सेवन करें, हल्के सूती वस्त्र पहनने तथा कमरे को ठंडा रखने का सुझाव दिया गया. साथ ही झोलाछाप से बचने और बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करने का सुझाव दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’