
Category: प्रदेश



तीन बार में उनका ₹23500 निकाल लिया गया.पहले ट्रांजैक्शन में 10,000 दूसरी बार 10,000 जबकि तीसरी बार ₹3500 निकाला गया. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना बैरिया पुलिस दी. उसके बाद इसकी जांच तुरंत शुरू कर दी गई. जबकि पुलिस को इसके बारे कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा. एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.सीसी टीवी कैमरा का फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

मांग पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि जिला स्वास्थ समिति द्वारा 23 मार्च 2021 को हम लोगों का चयन किया गया जिसके तहत 1 सप्ताह प्रशिक्षण भी 1 अप्रैल तक पूर्ण किया लेकिन आज तक फाइनेंसियल ईयर समाप्त होने को है 1 रुपये का भुगतान हम लोगों को नहीं किया गया है उन्होंने इसकी जांच कर 1 साल से लंबित मानदेय को भुगतान कराने की मांग की गई.


छपरा सारिब ग्राम सभा निवासी गौरी शंकर यादव के घर की महिलाएं मंगलवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद काम करने खेतों की तरफ निकल गयी. इसी बीच करीब नौ बजे चूल्हें से निकली चिंगारी की वजह से गौरी शंकर की झोपड़ी व टीन शेड के भीतर आग लग गयी. गौरी शंकर के घर से धुंए एवं आग की लपटों को देख अगल-बगल लोग उधर दौड़ पड़े. लोग जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते तब तक आग ने बगल के दिनेश यादव की झोपड़ी को अपनी जद में लेकर झोपड़ी सहित उसमें रखे सारे सामान को राख कर दिया. लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.


रविवार की रात गोविंदपुर गांव में एक घर में छत के रास्ते उतर कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर की पुलिस को सौंप दिया था. 112 नंबर की पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. सोमवार की सुबह उक्त मनबढ़ युवक द्वारा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ फिर पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचकर धमकाने व पुलिस में जाने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. ग्रामीणों के एकत्र होने पर उक्त युवक भाग खड़ा हुआ था. पीड़िता द्वारा मामले की लिखित तहरीर थाने में दी गयी थी. जिसमे जांचोपरान्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमा करने के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है.




सिकंदरपुर कस्बा के डाकघर निवासी गीता देवी (50 वर्ष) पत्नी सुरेश चंद इलाज के लिए जीप से मऊ जा रही थीं. उसी जीप में डोमनपुरा निवासी अजमल खान (65 वर्ष) भी सवार थे. जीप अभी नवरतनपुर चट्टी पर पहुंची थी कि बेल्थरा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने जीप में टक्कर मार दिया. जिसमें गीता देवी व अजमल खां घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुन मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. उधर लोगों को आते देख टैंकर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. जबकि स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी.



प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं आगामी शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका स्थापित कर पठन-पाठन की प्रक्रिया को शुगम और सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया. इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानअध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्रों को बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय ज्ञान हेतु निपुण भारत मिशन में उल्लिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु टी एल एम, गतिविधि, बातचीत के माध्यम से शिक्षा एवं खेल खेल में शिक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई.


ईंट भट्ठे के तालाबनुमां गढ्ढे में डूबा मजदूर मजदूर राम उरांव झारखण्ड प्रान्त के लोहरदगा जनपद थाना सेन्हा क्षेत्र के साके गांव का निवासी था. डूबे मजदूर के दमाद सूरज उरांव ने बताया कि वह शराब के नशे में थे. स्नान करने के लिए तलाबनूमा गड्ढे में उतरा. लेकिन उसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका. वहां स्थित मजदूरों ने हर तरह से डूबे हुए की तलाश पानी में भरसक किया. लेकिन गड्ढे की काफी गहराई के चलते कोई सफलता नहीं मिल पायी. दूसरे दिन रविवार को उक्त गड्ढे में नाव के सहारे जाल आदि डाल कर खोज बीन की जा रही थी लेकिन दिनभर खोजबीन किये जाने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया था.


