
Category: ELECTION


विवेकानंद जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में योगी व देश मे मोदी के कार्यो का गुणगान पूरा विश्व कर रहा है. आज विपक्ष इनके विकास कार्यो से खासा परेशान है. पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी,जमीन कब्जा, हत्या, लूट को जनता अभी भूली नहीं है. योगी जी बुल्डोजर ने ऐसे माफियाओं के कब्जाकर बनाये गये आलीशान बिल्डिंग को तोड़कर उस जमीन पर बिल्डिंग बनाकर गरीबों को आवास दिया जा रहा है. यह कार्य योगी व मोदी राज में ही संभव है.

रिटायर्ड फौजी ने कहा कि वर्तमान समय में देश तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका हर जगह लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलेंडर तो मुहैया करा दिया गया लेकिन सिलेंडर का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि उसका रिफिल करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इस डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया.


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी पार्टी के संभावित उम्मीदवार को पहले अपने दल के टिकट के दौर में समानांतर चल रहे टिकट मांगने की फौज के साथ ही संघर्ष जारी है बाद में फिर आमने सामने की पार्टी उम्मीदवार के साथ मुकाबला होगा. नामांकन की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जारही है वैसे वैसे संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थकों की धड़कन तेज होती जारही है.

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, संगीत के क्षेत्र से डॉ0 अरविंद उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर के युवा मंडल के सदस्यों और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग कर गायन, नाटक, नृत्य, कविता पाठ आदि विधाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया




बांसडीह एसडीएम सीमा पांडेय और सीओ प्रीति त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र प्राप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर अचानक सोमवार को जा धमकी. फिर अधिकारी द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी इंद्र बिक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को दी गई. उसके बाद आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार को भी मौके पर बुलवाया गया. जहां बिहार ले जाने के लिए कुल 230 पेटी अवैध रूप से कई दुकानों से शराब मंगा कर रखा गया था. जिसमे 44 पेटी गोठाई से,56 पेटी नावानगर ,53 पेटी डुमरिया से शराब बंटी बबली एवम पावर हाउस ब्रांड की शराब थी.




एसएचओ ने मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. अपील की कि यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में अंदेशा हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस का दें. समय रहते ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. आश्वस्त किया कि शिकायत करने वाले का नाम – पता गोपनीय रखा जाएगा. बताया कि ग्राम सभा हरदिया जमीन का बूथ संख्या 62 व 63 अति संवेदनशील है.


मतदाता जागरूकता अभियान के प्रमुख रजनीश पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो कि समाज में छात्र हित के साथ-साथ समाज हित और राष्ट्र हित का भी कार्य करती है. इसी के अनुरूप आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता अपने अपने नगर व इकाई स्तर से गांव गांव पहुंच कर मतदाताओं के बीच जागरूकता का काम करेंगे व उनके अधिकारों के बारे मे बताया जाएगा.



