Category: लाइफ मंत्रा
जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी सीजन 2024-25 में जनपद में अधिसूचित फसल गेहूँ, मसूर, मटर, चना एवं आलू है. गेहूँ की प्रीमियम धनराशि 1219.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 81300 रुपये प्रति हेक्टर है, मसूर की प्रीमियम धनराशि 1237.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 72500 रुपये प्रति हेक्टर है, मटर की प्रीमियम धनराशि