Category: बैरिया
गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा ने मिट्टी की रक्षा के विषय में बताया कि अभी रवि की खेती की कटाई हो रही है. कुछ किसान कटाई के बाद खेतों में गेहूं के डंठल जला देते हैं. जिसमें जमीन भी जल जाती है. उस की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है. आप लोगों को यह पता होना चाहिए कि विज्ञान इतना आगे बढ़ गया है बावजूद इसके किसी भी प्रयोगशाला में 100 ग्राम मिट्टी बनाई नहीं जा सकते.
उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह ने बताया कि सेवाश्रम इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में दो छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. मेरे द्वारा जांचोपरांत दोनों परीक्षार्थी गलत पाये गये. पकड़े गये छात्र शोभा छपरा निवासी सुमित पासवान सनोज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे वही नितेश कुमार राम निवासी मठ धज्जु गिरी थाना बैरिया राधेश्याम राम के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों युवकों को वहां मौजूद पुलिस के माध्यम से बैरिया थाना भेजा गया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.
तीन बार में उनका ₹23500 निकाल लिया गया.पहले ट्रांजैक्शन में 10,000 दूसरी बार 10,000 जबकि तीसरी बार ₹3500 निकाला गया. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना बैरिया पुलिस दी. उसके बाद इसकी जांच तुरंत शुरू कर दी गई. जबकि पुलिस को इसके बारे कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा. एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.सीसी टीवी कैमरा का फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.
रविवार की रात गोविंदपुर गांव में एक घर में छत के रास्ते उतर कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर की पुलिस को सौंप दिया था. 112 नंबर की पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. सोमवार की सुबह उक्त मनबढ़ युवक द्वारा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ फिर पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचकर धमकाने व पुलिस में जाने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. ग्रामीणों के एकत्र होने पर उक्त युवक भाग खड़ा हुआ था. पीड़िता द्वारा मामले की लिखित तहरीर थाने में दी गयी थी. जिसमे जांचोपरान्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमा करने के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है.
एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान ललन राम का भांजा से मुर्गा खरीदकर लौट रहा था. तभी ललन राम के घर के पास नाली से कीचड़ मोटरसाइकिल से उड़ने को लेकर इसी गांव के कन्हैया सिंह से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. तब तक पीयूष सिंह व प्रियांशू वर्मा निवासी करमानपुर मौके पर पहुच गए. और कन्हैया सिंह के तरफ से कहासुनी करने लगे. मामला मारपीट में बदल गया, इस मारपीट में मनु पासवान 20 वर्ष पुत्र प्रबोध पासवान का दाहिना हाथ धारदार हथियार से कटकर झूल गया. वही सुनील कुमार पासवान 30 वर्ष पुत्र सुभाष पासवान को चाकू लग गया,जबकि राजेश पासवान 32 वर्ष पुत्र नन्हकू पासवान लाठी डंडे से घायल हो गए.
