वाराणसी. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव बुधवार सुबह नॉयलन रस्सी के सहारे बैरक में ही लटकता मिला. घटना के बाद से पुलिस लाइन में हड़कंप की स्थिति है. घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. सिपाही की आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है.
पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी बब्बन राम(55) पुत्र बैजनाथ राम निवासी ग्राम छाता थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया ने मंगलवार देर रात आदर्श बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके मोबाइल से मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही ने सोमवार रात अपने परिवार से बातचीत की थी. परिजनों को सूचित कर दिया गया है.