बोलेरो की चपेट में आई बच्ची की मौत, पांच घायल

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर-बलिया मार्ग के बिच्छी चट्टी पर बोलेरो की चपेट में आऩे से गुरुवार को एक बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद बोलेरो के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बलिया मार्ग के बिच्छी बोझ चट्टी पर गुरुवार को बोलेरो के चपेट में आने से प्रियंका (7) की मौत हो गई, जबकि बोलेरो के पलट जाने से उस पर सवार धर्मेंद्र (24), सुनीता (28), शीला (28), मनीष (20) निवासी हुसैनपुर थाना सिकंदरपुर व पुतुल (25) निवासी हरपुर थाना सिकंदरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में धर्मेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. प्रियंका पुत्री जोगेंद्र निवासी नवल थाना पकड़ी बीच-बीच में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ती थी. गुरुवार की शाम को वह सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान बलिया से आ रहे बोलेरो से धक्का लग गया. इस हादसे में गंभीर चोट आने के चलते प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बोलेरो पर सवार सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’